हर बर्ष की भांति नगर पंचायत अलापुर में निकाली गई मेले की भव्य श्री राम बारत

अलापुर:- आज दिनांक 27/10/2025 दिन सोमबार को कस्बा आलापुर में हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी बड़ी धूमधाम से निकली गई श्री राम बारात बारात का उद्घाटन फीता काटकर दातागंज बिधायक राजीव कुमार सिंह के भाई बिनय कुमार सिंह ने किया

इस मोके पर भाजपा जिला महामंत्री शारदा कांत और सीकू भैया,अनुज शर्मा, गोविन्द गुप्ता, अनरोध गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे आप को बतादे श्री राम बारात मै अलापुर के लोगो और आस पास के गावो के लोगो ने बरात का आनंद लिया आपको बता दे श्री राम बारात में कई प्रकार की झांकियां जैसे काली का अखाड़ा,

महाकाल की झांकी, हरे रामा हरे कृष्णा की झांकी, राम दरबार झांकी, हनुमान जी की झांकी, सरदार जी का अखाड़ा शायद कहीं झांकियां मौजूद रही इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री शारदा कांत उर्फ सीकू भैया,अनुज शर्मा,लवली भारद्वाज, लोकेश भारद्वाज,
अनुरोध गुप्ता, गोविंद गुप्ता, नीरज कुमार कनौजिया, आदेश शर्मा पत्रकार,अननो भारद्वाज और आलापुर थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान मय पुलिस फोर्स के सुरक्षा हेतु थाना अलापुर पुलिस प्रशासन मौजूद रहा और थाना उसावा पुलिस प्रशासन यूएसएड पुलिस प्रशासन हजरत पुर पुलिस प्रशासन कादर चौक पुलिस प्रशासन मौजूद रहा












