राजस्थान

बोल बम कावड़ यात्रा संघ मां दुर्गा वाहिनी सेना चोमहला के तत्वाधान में विशाल कलश एवं कावड़ यात्रा निकाली गई

चौमहला/झालावाड़

झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे मे बोल बम कावड़ यात्रा संघ मां दुर्गा वाहिनी सेना चोमहला के तत्वाधान में विशाल कलश एवं कावड़ यात्रा निकाली गई जिसका आरम्भ फाटक बाहर सागर महाराज मन्दिर के यहां से हुआ जॉबकी नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई नर्मदेश्वर महादेव मंदिर नीचे मंडी पहुंची जहां भगवान महादेव का जल अभिषेक किया गया वहीं कावड़ यात्रा में ढोल डीजे बैंड बाजे उज्जैन का भस्म रमैया मंडल बाबा महाकाल का श्रृंगार एवम झांकियां इत्यादि शामिल रहे। कलश यात्रा में महिलाओं द्वारा एक 5151 कलश के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही। और ढोल बैंड बाजो पर झूमती नाचती ओर बाबा महाँकाल का जयकारे लगते दिखी ।

वही कावड़ यात्रा के दौरान गंगधार थानाधिकारी अमरनाथ जोगी के नेतृत्व में पुलिस के जवान मय जाप्ता मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!