
धनवान व्यक्ति वही है जो अपने तन मन धन से भक्ति करें, हरिओम जोशी
गंगधार। उन्हेंल नागेश्वर मे आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सभी भक्तों को भागवताचार्य पंडित हरिओम जोशी केलुखेड़ा के द्वारा पंचम दिवस की कथा श्रवण कराई गई
, जिसमे श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया पूतना उद्धार कालियानाग उद्धार सहित कई कथाओं का वर्णन किया। हरिओम जोशी ने कहा धनवान व्यक्ति वही है जो अपने तन, मन, धन से सेवा भक्ति करे वही आज के समय में धनवान व्यक्ति है। परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम के द्वारा ही संभव हो सकती है। पूतना चरित्र का वर्णन किया।इस दौरान यज्ञाचार्य पंडित अशोक व्यास रणायरा सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।