खरगोनमध्यप्रदेश

30 जुलाई तक चाइल्ड ट्रैकिंग ऐप के माध्यम से 6 से 18 वर्ष के बच्चों का किया जाएगा सर्वे

खरगोन ब्रेकिंग

30 जुलाई तक चाइल्ड ट्रैकिंग एप के माध्यम से 6 से 18 वर्ष के बच्चों का किया जाएगा सर्वे

 

📝   खरगोन –      स्कूल चले हम अभियान के द्वितीय चरण के तहत कक्षा 1 से 12 तक का नामांकन 25 मार्च 2025 तक पूर्ण करने के लिए विस्तृत निर्देश जारी किये गये थे। शिक्षा पोर्टल 3.0 के आधार पर समीक्षा किये जाने पर पाया गया है कि सत्र 2025-26 में लक्ष्य के अनुसार नामांकन पूर्ण नही हो सके है। कार्य पूर्ण कराने के लिए विभाग चाईल्ड ट्रेनिंग एप तैयार किया गया है। इस एप के माध्यम से 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यालयों में अध्ययनरत एवं विद्यालय से बाहर के बच्चों को चिन्हित कर जानकारी का विवरण दर्ज किया जा सके। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानूड़े द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं संकुल स्त्रोत समन्वयकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सर्वे प्रभारी नियुक्त करें और यह सर्वे 30 जुलाई 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराएं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!