
*डॉ. मुरली कोडवानी शीघ्र ही मध्य प्रदेश राज्यस्तरीय व्यसन एवं मधुमेह मुक्ति दूत पुरस्कार से होगें सम्मानित*
खंडवा। समर्थ सोशल फाउंडेशन एवं न्यूट्रीफील हेल्थ प्रो. प्राइवेट लिमिटेड कोल्हापूर महाराष्ट्र व्दारा शीघ्र ही सिंधी कॉलोनी निवासी डॉ. मुरली कोडवानी को हजारों पीआरओ में से चुनकर मध्य प्रदेश राज्यस्तरीय व्यसन एवं मधुमेह मुक्ति दूत पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि यह एक सामाजिक संस्था एवं शिवशंभू निवासी व्यसन मुक्ति केंद्र है। वर्ष 2015 से यह संस्था देशभर में व्यसन मुक्ति, मधुमेह मुक्ति, रोग मुक्ति, बाल संरक्षण एवं दर्द निवारण जैसे महत्वपूर्ण एवं अति आवश्यक मुद्दों पर कार्य कर रही है। संस्था के इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए संस्था के पास हजारों प्रशिक्षित पीआरओ, डॉक्टर, समाजसेवी, शिक्षक, विद्यार्थी, सेवानिवृत्त व्यक्ति एवं गृहणियां हैं, जो लाखों लोगों को लाभान्वित कर रही हैं। ये सभी लोग अपने संपर्क में आने वाले लोगों को उनकी बीमारियों से मुक्ति दिलाने के लिए उचित उपचार, आहार, पोषण एवं व्यायाम का मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। इस कार्य के कारण अनेक परिवारों को नया जीवन मिल रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले पीआरओ खंडवा मध्यप्रदेश निवासी डॉ मुरली कोडवानी को उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए हजारों पीआरओ में से चुनकर संस्था द्वारा शीघ्र ही “राज्यस्तरीय व्यसन मुक्ति एवं मधुमेह मुक्ति दूत पुरस्कार” वर्ष 2025 से सम्मानित किया जायेगा।