
थाना मूंदी पुलिस द्वारा बैंक से रैकी कर नगद रूपये चोरी करने वाले दो नाबालिगो को हिरासत में लेकर 2 लाख 5 हजार रू. जप्त किये गये
खंडवा, 19 जुलाई 2025
पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो में आरोपी की शीघ्र गिर. हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, एवं एसडीओपी महोदय मूंदी श्री मनोहर गवली के निर्देशन में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 267/25 धारा 303(2) B.N.S. मे दो अपचारी नाबालिगो के कब्जे से कुल 2 लाख 5 हजार रू. जप्त किये गये ।
घटना का विवरण :- दिनांक 05.06.2025 को फरियादी नटवर पिता अमरसिंह गुर्जर निवासी ग्राम शिवरिया थाना मूंदी द्वारा थाना मूंदी पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आज दिनांक को बैंक ऑफ इंडिया मूंदी से 2 लाख 10 हजार रू. निकाल कर मोटर सायकल की डिक्की में रखकर सनावद रोड पर स्थित बंधन बैंक में किस्त जमा करने जा रहा था। केनूद चौराहे के पास दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा उसकी मोटर सायकल में रखे 2 लाख 10 हजार रू. चोरी कर लिये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मूंदी पर अपराध क्रमांक 267/25 धारा 303(2) B.N.S. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया को प्रकरण का त्वरित रूप से आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गये रूपये जप्त करने हेतु निर्देश दिये गये थे निर्देश अनुसार थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई। प्रकरण में मूंदी से लेकर बडवाह तक के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये अत: फुटेज के आधार पर थाना बोडा जिला राजगढ की पुलिस कि मदद से चोरी करने वाले अपचारी नाबालिगो को हिरासत में लिया गया तथा चोरी गये 2 लाख 10 हजार रू. में से 2 लाख 5 हजार रू. जप्त किये गये।