खरगोनमध्यप्रदेश

जिला शिक्षा अधिकारी श्री कानूड़े ने शिक्षिकाओं एवं बच्चों के साथ किया पौधारोपण

धरती का श्रृंगार कराओ एक पेड़ मां के नाम लगाओ

जिला शिक्षा अधिकारी श्री कानूड़े ने शिक्षिकाओं एवं बच्चों के साथ किया पौधारोपण

 

धरती का श्रंगार कराओ एक पेड़ मां के नाम लगाओ

 

📝 खरगोन से  ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

खरगोन – एक पेड़ मां के नाम 2.0 वृक्षारोपण अभियान के तहत शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 3 के परिसर में 08 जुलाई को पौधारोपण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार कानूडे ने विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं बच्चों के साथ पौधारोपण किया।

 

जिला शिक्षा अधिकारी श्री कानुडे ने विद्यार्थी एवं उपस्थित शिक्षिकाओं, कर्मचारियों को, पौधारोपण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम 2.0 वृक्षारोपण अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में शासन की एक माहिती योजना है। जिसके तहत पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत विद्यालय में कार्यालय में वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी के तहत 08 जुलाई को माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 3 के परिसर में वृक्षारोपण कर रहे है। वृक्षारोपण करना जितना महत्वपूर्ण है उससे ज्यादा महत्वपूर्ण पौधे की सुरक्षा करना है। पौधे की देखभाल करें और समय पर पानी दें ताकि आज का लगाया हुआ पौधा आने वाले समय में वृक्ष बनकर राहत का सबब बने।

 

जिला शिक्षा अधिकारी श्री कानूडे ने कहा कि गत वर्ष भी एक पेड़ मां के नाम योजना के दूसरे वर्ष 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से कार्यालय सहित जिले भर की शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में पौधारोपण अभियान प्रारंभ किया गया है जो की आगे भी चलता रहेगा। वर्षा काल प्रारंभ हो चुका है हम सबको अपने घर में, खेत खलियानों में और जहां भी वृक्षारोपण् के लिए जगह मिले वहां पर पौधारोपण करें। समय पर पानी दें एवं सुरक्षा का पूरा पूरा ध्यान रखे। इस अवसर पर प्रधान पाठक श्रीमती सरोज मंडवाल, क्रीडा निरीक्षक हबीब बेग मिर्जात्र आफताब खान, संतोष यादव तथा माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!