
पेपर बेग व जूट बेग बनाने के निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु 2 तक करें आवेदन
खंडवा 1 जुलाई, 2025 – स्टार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान, खंडवा में जिले की ग्रामीण बेरोजगार युवतियों के लिए 3 जुलाई से पेपर बेग एवं जूट बेग का 14 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण होना है। आरसेटी, खंडवा के निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिले की इच्छुक महिलायें 2 जुलाई तक आवेदन कर सकती हैं। आवेदन के साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज के 4 फोटो, मार्कशीट जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, अंतिम परीक्षा की मार्कशीट, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, मतदाता परिचय पत्र संलग्न करना होगा।
निदेशक आरसेटी ने बताया कि आवेदन के साथ आवेदक के परिवार में यदि कोई स्वयं सहायता समूह से जुड़ा है तो उससे संबंधित दस्तावेज या प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने संबंधी दस्तावेज या बी.पी.एल. राशन कार्ड या मनरेगा जॉब कार्ड में से कोई एक पत्रक संलग्न करना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, हरसूद नाका, खंडवा में संपर्क कर सकते हैं।