
अब स्कूलों को टीसी देना अनिवार्य, पालकों की शिकायत पर कलेक्टर ने दिया आदेश, कहा-ऐसे परेशान नहीं कर सकते*
इंदौर । कलेक्टर ने जिला पंचायत सीइओ सिद्धार्थ जैन को तत्काल जांच कर पालकों को नियमानुसार टीसी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिले में किसी भी स्कूल पालकों और बच्चों काे इस तरह परेशान नहीं कर सकते। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई जनसुनवाई में 250 से अधिक आवेदक अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे।
जिले के सभी निजी और शासकीय स्कूलों को कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए है कि यदि कोई पालक अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) चाहता है, तो स्कूल इसके देने से इंकार नहीं कर सकते। अगर काेई स्कूल संचालक पालकों को अनावश्यक परेशान करते हुए टीसी नहीं देता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने जनसुनवाई में पालकों की शिकायत के टीसी दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई में कुछ पालक पहुंचे थे और उन्होंने शिकायत की कि अग्रवाल पब्लिक उनके बच्चों को टीसी नहीं दे रहा है, जिससे उन्हें नए स्कूल में प्रवेश में दिक्कत आ रही है। त्रिलोक न्यूज