
पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जिले के राजपत्रित अधिकारियों ने किया थानों का आकस्मिक निरीक्षण
खंडवा, 15 जून 2025 पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना जी के आदेशानुसार दिनांक 14_15/06/25 की रात्रि 12 से प्रातः 05 बजे तक पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के मार्गदर्शन में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राजेश रघुवंशी ने थाना मूंदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री महेन्द्र तारनेकर ने थाना पदमनगर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव कुमार बारंगे ने थाना कोतवाली, डीएसपी हेडक्वार्टर श्री अनिल सिंह चौहान ने थाना छैगांवमाखन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरसूद ने थाना हरसूद,डीएसपी अजाक श्री महेश दुबे ने थाना धनगांव एवं डीएसपी ट्रैफिक श्री अनिल राय ने थाना मांधाता का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सभी राजपत्रित अधिकारियों द्वारा थाने के रिकॉर्ड, मालखाना,हवालात , सीसीटीवी कैमरा आदि चेक किया गया।ड्यूटी में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों से संवाद कर उनकी बीट/माइक्रोबीट संबंधी जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा रात्रि गस्त में लगे स्टाफ को भी चेक किया गया।थाने के रिकॉर्ड में कमी को दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये तथा निगरानी व गुंडा बदमाशों की नियमित चेकिंग किये जाने की बात कही गई।