ताज़ा ख़बरें

थाना कुवरगांव पुलिस की कार्रवाई मे बदायूं पुलिस को बड़ी सफलता पुलिस की मुठभेड़ मे आरक्षी व 3अभियुक्तगग हुए घायल जिला अस्पताल मे किया भर्ती

पंडित मोनू मिश्रा

दिनांक 13.05.2025 को थाना कुवरगांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दुगरैया में देशी शराब के ठेके के सेल्समैन मुकेश यादव पुत्र महेशपाल निवासी रंझौरा थाना बिनावर की हत्या के हुई थी दिनांक 14.05.2025 को थाना कुवरगांव पर तहरीर के आधार मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तगण की तलाश हेतु पुलिस टीमों को लगाया गया था। आज दिनाँक 15.05.2025 को पुलिस टीमों को इलैक्ट्रानिक सर्विलांस एवं मुखबिर तंत्र से सेल्समैन की हत्या कारित करने वाले प्रकाश में आये अभियुक्तगण के सम्बन्ध में महत्तवपूर्ण सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के अनुसार थाना कुवरगांव पुलिस द्वारा थाना कुवरगांव क्षेत्र के गंगा एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड के किनारे ग्राम चकोलर मोड की तरफ संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को चेकिंग के लिये रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे ग्राम बनकोटा मोड की तरफ मोटर साइकिल अनियन्त्रित होकर फिसल गयी और पुलिस पर फायरिंग कर दी जिस क्रम में पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिसमें अभियुक्त *मोहित पुत्र राजकुमार नि0 कस्बा व थाना कादरचौक जनपद बदायूँ* के दाहिने पैर की पिंडली में गोली लगी तथा दूसरे अभियुक्त *श्याम सिंह पुत्र कुंवरसैन नि0 ग्राम रामताल थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज हाल निवासी कृष्णा कालोनी थाना उझानी जनपद बदायूँ* के दोनों पैर में गोली लगी है। तीसरा अभियुक्त *इरफान पुत्र इस्तकार नि0 कस्बा व थाना कादरचौक जनपद बदायूँ* के दोनों पैरों में गोली लगी है। अभियुक्तगण के कब्जे से *03 अवैध 315 बोर के तमंचे व 03 जिंदा कारतूस व 03 खोखा कारतूस तथा एक मोटर साईकिल (KTM) रंग काला* बरामद हुई है। मुठभेड में बदमाशों की गोली से आरक्षी 1917 अनुज कुमार भी घायल हुआ है। घायल आरक्षी व घायल अभियुक्तगण को पुलिस सुरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल बदायूँ में भर्ती कराया गया है। उक्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!