
मोरना। युवक ने ककरौली थाने पर तैनात दरोगा पर अभद्रता करने व तमाचा मारने का आरोप लगाया है। युवक भाकियू तोमर के युवा जिलाध्यक्ष का करीबी है। युवक का कहना है कि सोमवार शाम पुलिस जटवाड़ा चौकी गंगनहर पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। वह उधर से गुजर रहा था, उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस सहित बाइक के सभी कागजात थे।युवक का आरोप है कि चेकिंग के दौरान जटवाड़ा चौकी प्रभारी ने उसके साथ अभद्रता की, जिसकी वह अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। आरोप है कि उसे वीडियो बनाता देख चौकी प्रभारी ने उसके गाल पर तमाचा जड़ दिया, जिससे नाराज होकर उसने मंगलवार को दरोगा द्वारा की गई अभद्रता की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी तथा भाकियू तोमर के उच्च पदाधिकारियों से दरोगा की शिकायत की।भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने बताया कि ककरौली पुलिस के आमजन के प्रति खराब रवैये तथा यूनियन से जुड़े एक युवक के साथ जटवाड़ा चौकी प्रभारी के द्वारा की गई अभद्रता को लेकर 26 अप्रैल को जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी के नेतृत्व में थाना ककरौली में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।