ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय स्तर की “विज्ञान मंथन यात्रा 2024-25” हेतु श्रीमती श्रद्धा गुप्ता गंगराड़े का चयन : जिले के लिए गर्व का क्षण,

खास खबर

राष्ट्रीय स्तर की “विज्ञान मंथन यात्रा 2024-25” हेतु श्रीमती श्रद्धा गुप्ता गंगराड़े का चयन : जिले के लिए गर्व का क्षण,

खंडवा-शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रुस्तमपुर की उच्च माध्यमिक शिक्षक श्रीमती श्रद्धा गुप्ता गंगराड़े का चयन मिशन एक्सीलेंस अंतर्गत आयोजित विज्ञान मंथन यात्रा 2024-25 के लिए किया गया है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि यह यात्रा 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।यात्रा चंडीगढ़ दिल्ली अहमदाबाद स्थित देश के प्रमुख वैज्ञानिक एवं अनुसंधान संस्थानों का भ्रमण करेंगी। यह गौरवपूर्ण यात्रा केवल एक शैक्षणिक भ्रमण नहीं, बल्कि विज्ञान के क्षेत्र में श्रेष्ठ शिक्षकों को उनके योगदान हेतु सम्मानित करने तथा उन्हें वैश्विक वैज्ञानिक प्रगति से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने का प्रयास है। इस यात्रा का उद्देश्य शिक्षकों को वैज्ञानिक संस्थानों में हो रहे नवीन अनुसंधानों, प्रयोगशालाओं, तकनीकी संसाधनों और प्रवृत्तियों से परिचित कराना है, जिससे वे विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की वैज्ञानिक जानकारी दे सकें। राज्य स्तर पर चयनित ये उत्कृष्ट विज्ञान शिक्षक विद्यालयों में विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना, तर्कशील सोच एवं नवाचार के प्रति जिज्ञासा को जाग्रत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सुनील जैन ने बताया कि श्रीमती गुप्ता भी वर्षों से विज्ञान शिक्षण को रुचिकर एवं प्रायोगिक बनाकर छात्रों को विज्ञान के वास्तविक अनुभवों से जोड़ती रही हैं। वे 3D वीडियो कंटेंट, ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) एवं इंटरैक्टिव शिक्षण तकनीकों का प्रयोग कर छात्रों में विज्ञान के प्रति आकर्षण और समझ दोनों को सशक्त करती हैं। इस उपलब्धि पर श्री पी एस सोलंकी जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने श्रीमती गुप्ता को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि, “यह चयन केवल एक शिक्षक की उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं प्रतिबद्धता का प्रतीक है।” विद्यालय की प्राचार्य महोदय ने भी इस गौरवपूर्ण क्षण पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्रीमती गुप्ता को शुभकामनाएँ दीं और विश्वास जताया कि यह यात्रा न केवल उनके व्यक्तिगत विकास में सहायक होगी, बल्कि विद्यालय के अन्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत सिद्ध होगी। इस चयन से यह सिद्ध होता है कि जब शिक्षकों को सही मार्गदर्शन, अवसर और मंच मिलता है, तो वे अपनी भूमिका को एक दिशादर्शक और परिवर्तनकारी शक्ति के रूप में सिद्ध करते हैं। श्रीमती गुप्ता का यह चयन समस्त शिक्षा जगत एवं विशेष रूप से विज्ञान शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!