
⚡ *एमपी में बिजली की नई दरें लागू*
⚡ *25 लाख मध्यमवर्गीय उपभोक्ता को मिली राहत*
⚡ *विद्युत नियामक आयोग ने 151-300 यूनिट का स्लैब बरकरार रखा*
*⚡मध्य प्रदेश में बिजली दरों में 3.46 प्रतिशत की औसत वृद्धि की गई*
मध्य प्रदेश में बिजली ⚡की नई दरें लागू हो गई हैं। आयोग ने 3.46 प्रतिशत औसत दरें बढ़ा दी हैं। करीब 25 लाख मध्यमवर्गीय घरेलू उपभोक्ता लाभान्वित होंगे, जिनकी मासिक खपत 151 से 300 यूनिट 💡के भीतर रहती है। आयोग ने 151-300 यूनिट का स्लैब बरकरार रखा है।