
बहराइच। मंगलवार को श्री देवी गुल्लावीर मंदिर मे होली के बाद परंपरागत रूप से होने वाले आठों मेला का आयोजन श्री मर्यादा पुरषोत्तम भगवान रामलीला कमेटी (रजि.) के अध्यक्ष श्यामकरण टेकड़ीवाल के नेतृत्व मे आयोजित हुआ। इस अवसर पर मेले मे झूलो की, पानी की,प्रसाद की,विद्युत सजावट की व्यवस्था की गई।आठों मेला में सभी समाजों द्वारा मंदिर मे कढ़ाई प्रसाद चढ़ा कर समाज मे प्रसाद का वितरण किया गया। मेले में वैश्य समाज,लोधी समाज, कसेरा समाज,साहू समाज, बाल्मीकि समाज, कश्यप समाज,यादव समाज, सुनार समाज, चौरसिया समाज, भूजवा समाज, यज्ञसैनी समाज, धानकूट समाज, गुप्ता समाज ,केवट समाज सहित अन्य समाजों के श्रद्धालु हजारों की संख्या मे मौजूद रहे।
इस अवसर पर श्रद्धालु मंदिर मे गुलाल और प्रसाद चढ़ा कर सुख शांति की कामना की।मेले मे गुल्लाबीर मन्दिर के अध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी, सभासद मंजू गुप्ता,सभासद प्रतिनिधि सुरेश गुप्ता,कमल शेखर गुप्ता,राजन सिंह,जितेन्द्र प्रताप सिंह,श्रवण शुक्ला,मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव,सुमित खन्ना,हेमंत मिश्रा,मनोज मिर्ची,मनोज गुप्ता,जयप्रकाश अवस्थी, पंकज केवट,सूरज केवट, वासु साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।