
बहराइच। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तहसील परिसर पयागपुर में आयोजित 03 दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व सांसद कैसरगंज करन भूषण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह ने भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख हुज़ूरपुर अजीत प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख पयागपुर के प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्रा, ब्लाक प्रमुख विशेश्वरगंज के प्रतिनिधि राकेश पाण्डेय व अन्य अतिथि के साथ उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने अन्य अतिथियों के साथ विधानसभा अन्तर्गत रू. 04 करोड़ 72 लाख लागत की 60 विकास परियोजनाओं के शिला पट का अनावरण कर लोकार्पण किया तथा 180 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री त्रिपाठी ने योगी सरकार के 08 साल को बेमिसाल बताते हुए योगी सरकार की विभिन्न उपलब्धियांे सहित किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में संचालित योजनाओं तथा क्षेत्र के 10 धार्मिक स्थलों तक सम्पर्क मार्ग की सुविधा विस्तार के बारे में जानकारी प्रदान की।

सांसद प्रतिनिधि श्री सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने प्रदेश सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था और विकास कार्यो पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास एवं कृषि इत्यादि विभागों द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी एवं स्टालों का अतिथिगण द्वारा अवलोकन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, एसडीएम पयागपुर राकेश कुमार मौर्या, बीडीओ पयागपुर, विशेश्वरगंज व हुज़ूरपुर, सीएचसी अधीक्षक डॉ. धीरेन्द्र तिवारी, विधान सभा संयोजक निशंक त्रिपाठी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमा शंकर तिवारी, जिलामंत्री हरेंद्र विक्रम सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम मनोहर सिंह व सच्चिदानन्द पाठक, भाजपा मंडल अध्यक्षगण संतोष गौतम, विष्णु दयाल चौहान, रामनिवास निषाद, दुर्गेश सिंह व प्रमोद पांडे सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, बीडीसी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।