
* ब्रेकिंग न्यूज *
हेडलाइन__
¶ राष्टीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा फतेहपुर जिला मे बनेगा
भगवान परशुराम जी भव्य मंदिर!!
न्यूज विस्तार से ___
¶ फतेहपुर शहर से ग्यारह किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत शाह जिला फतेहपुर मे राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर बनवाया जाएगा जिसका नक्शा पास हो गया है!
यह मंदिर ग्राम शाह मे लगभग 600 वर्ष पूर्व श्री भैसेस्वर (पाताल लोक से निकले शिव लिंग) के समीप बनवाया जाएगा!
त्रिलोक न्यूज के संवाददाता अर्पित अग्निहोत्री जी ने राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश महामंत्री अनिल त्रिपाठी (मनीष भैया) जी ने बात करने के बाद बताया कि भगवन परशुराम मंदिर का निर्माण मे जिस जमीन पर मंदिर का निर्माण होना है वो मंदिर की ज़मीन उन्हें शाह ग्राम के निवासी धर्मेंद्र मिश्रा जी द्वारा संगठन को दान मे दी गयी है!
संवाददाता से बात करने के लिए राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष अंकित दीक्षित और प्रदेश महामंत्री श्री अनिल त्रिपाठी जी एवं संगठन के पदाधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा आदि ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे!
जिला संवाददाता – अर्पित अग्निहोत्री सहयोगी अर्पित सिंह त्रिलोक न्यूज फतेहपुर!!!