
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, खरगोन में वार्षिक खेलकूद उत्सव का भव्य उद्घाटन
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में 20 मार्च को स्नेह सम्मेलन के अंतर्गत वार्षिक खेलकूद उत्सव का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, विशेष अतिथि जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग खरगोन श्रीमती पवी दुबे, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री दीपक कानूनगो तथा विशेष अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति के सदस्य श्री श्याम गुप्ता एवं श्रीमती माया खोड़े उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह के दिन की शुरुआत सुबह 07 बजे एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं से हुई। जिसमें खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया। ताप्ती हाउस और बेतवा हाउस के बीच हुए कबड्डी मैच के फाइनल मुकाबले में रोमांचक प्रदर्शन देखने को मिला। पुरुष वर्ग में बेतवा हाउस ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की, जबकि महिला वर्ग में ताप्ती हाउस ने अपनी प्रतिभा और कौशल का परिचय देते हुए विजयी रहा। यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा और उत्कृष्ट खेल भावना का प्रतीक था।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कॉलेज द्वारा इस तरह का आयोजन कराना अत्यंत सराहनीय प्रयास है। खेलकूद केवल शारीरिक फिटनेस का माध्यम नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देता है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाते हैं और उनके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। विशेष अतिथि श्रीमती पवी दुबे ने कहा कि यह निश्चित रूप से एक उत्कृष्ट कार्यक्रम है, जो विद्यार्थियों को खेलों में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा। खेलकूद में सहभागिता से विद्यार्थियों में अनुशासन, समर्पण और लक्ष्य प्राप्ति की भावना विकसित होती है। उन्होंने इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में इसे और भी व्यापक स्तर पर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
क्रीडा अधिकारी डॉ गगन चौधरी ने बताया कि इस वार्षिक खेलकूद उत्सव में कुल 09 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस, खो-खो, पिट्टू, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स शामिल हैं। ये सभी प्रतियोगिताएं महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में आयोजित होंगी। कला संकाय को ताप्ती हाउस, विज्ञान संकाय को क्षिप्रा हाउस, वाणिज्य संकाय को नर्मदा हाउस व सभी स्नातकोत्तर कक्षाओं को बेतवा हाउस का नाम दिया गया है। जो हाउस सभी खेलों में सबसे ज्यादा अंक अर्जित करेगा वो ओवरऑल चैंपियन बनेगा।
कार्यक्रम अध्यक्ष श्री दीपक कानूनगो ने कहा कि महाविद्यालय में 25 वर्षों के बाद इस तरह का वार्षिक खेलकूद उत्सव आयोजित करना प्रशंसनीय पहल है। इस प्रकार के आयोजन महाविद्यालय के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने इस प्रयास के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या एवं क्रीड़ा अधिकारी को बधाई प्रेषित की और कहा कि यह प्रतियोगिता सभी प्रतिभागियों के लिए एक यादगार अनुभव बनेगी। प्रभारी प्राचार्य डॉ. बर्वे ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। यह न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। महाविद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने और उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का एक उत्कृष्ट माध्यम है।
यह वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता महाविद्यालय में 25 साल में पहली बार आयोजित हो रही है। खिलाड़ियों ने दंगल फिल्म के गीत पर खेल से जुड़ी एक अत्यंत सुंदर प्रस्तुति दी। जिसे उपस्थित सभी लोगों ने जोरदार तालियों के साथ सराहा। इस आयोजन के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से श्री जितेंद्र हिरवे, श्री पंकज बर्डे और श्रीमती स्वाती शर्मा निर्णायकों की भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।