खरगोनमध्यप्रदेश

कक्षा दसवीं के 18033 विद्यार्थियों ने दिया सामाजिक विज्ञान का पेपर

खरगोन ब्रेकिंग

कक्षा 10वीं के 18033 विद्यार्थियों ने दिया सामाजिक विज्ञान का पेपर

 

 खरगोन – 13 मार्च को मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल की बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र हुआ। यह परीक्षा जिले के 95 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में कुल दर्ज 18644 विद्यार्थियों में से 18033 विद्यार्थी सम्मिलित हुए तथा 611 विद्यार्थी अनुपस्थित रहें। इसमें नियमित कुल दर्ज 16547 विद्यार्थियों में से 16177 विद्यार्थी उपस्थित हुए तथा 370 अनुपस्थित रहें। इसी प्रकार स्वाध्यायी 2097 दर्ज विद्यार्थियों में से 1856 विद्यार्थी उपस्थित तथा 241 विद्यार्थी अनुपस्थित रहें। यह जानकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी हबीब बेग मिर्जा, प्रदीप कुमार गुप्ता ने दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!