कटनीमध्यप्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन समाजसेवी संस्था के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर सशक्त बनाने का संकल्प लेने के साथ ही उन्हें सम्मानित किया गया

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन समाजसेवी संस्था के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर सशक्त बनाने का संकल्प लेने के साथ ही उन्हें सम्मानित किया गया

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

 

कटनी -महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही –मंजूषा गौतम

* अब ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी बनेगी सशक्त—–

मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन समाजसेवी संस्था के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खरखरी ग्राम में महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था की चेयरपर्सन अधिवक्ता समाजसेवी मंजूषा गौतम ने कहा कि हम लोग हमेशा शहरों की तरफ ज्यादा ध्यान देते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़ देते हैं। जबकि शहरों से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की बहुत जरूरत है। इसी सोच के साथ समाजसेवी मंजूषा गौतम ने इस बार महिला सशक्तिकरण दिवस ग्रामीण क्षेत्र में मनाने का निश्चय किया। कार्यक्रम का आयोजन मां सरस्वती की वंदना करके शुरूआत किया गया। उसके पश्चात खरखरी ग्राम की महिलाओं को संकल्प दिलाया गया कि गांव की हर बेटी हर बहन और समस्त मातृशक्तियां सशक्त और आत्मनिर्भर बने और अपने परिवार समाज और देश का नाम रोशन करें। इसी के साथ ही सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया। सभी महिलाओं ने अपने-अपने विचार साझा किया। उनके विचारों को सुनकर महसूस हुआ कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी शहरी क्षेत्र की महिलाओं से कम नहीं है उनके अंदर भी बहुत सा टैलेंट योग्यताएं हैं वह किसी भी मामले में पीछे नहीं है उन्हें बस एक अवसर की तलाश है । जो उन्हें सही मार्गदर्शन देते हुए आत्मनिर्भर और सशक्त बना सकता है।मंजूषा गौतम ने अपने बारे में सभी महिलाओं को बताया कि हमने भी अपने जीवन में बहुत सी समस्याओं का सामना किया है और बहुत से उतार-चढ़ाव जीवन में देखे हैं। हमने अपने जीवन में संकल्प लिया कि हम आजीवन मानवता जनहित सामाजिक व्यवस्थाओ के साथ साथ अपने शहर की समाज की और देश की निस्वार्थ भाव से हमेशा सेवा करते रहेंगे। किसी के साथ ही सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!