
🎯 त्रिलोक न्यूज चैनल,,,,,*
🎯 *उज्जैन,,,,*
विगत जून माह में लेह लद्दाख मे आयोजित किए गये 28वे सिन्धु उत्सव के अंतर्गत आयोजित की गई 28वीं सिंधु दर्शन यात्रा में शामिल हुए लगभग सिंधु दर्शन यात्रा समिति मालवा प्रांत के 90 यात्रियों का सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर मारुतिगंज में सुबह 11:00 बजे आयोजित किया जा रहा है ।जिसमें 28वीं सिंधु दर्शन यात्रा में शामिल हुए यात्रियों को वरिष्ठ अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा तथा आगामी 29वी सिन्धु दर्शन यात्रा मे शामिल होने वाले इच्छुक यात्री भी इस कार्यक्रम मे शामिल होकर पुराने यात्रीयो के अनुभव सिन्धु दर्शन यात्रा कि समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा यात्रा मे शामिल होने वाले इच्छुक यात्री यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते है उपरोक्त जानकारी सिन्धु दर्शन यात्रा समिति कि सदस्य पुनीत साखँला ने दी,,,,,