मध्यप्रदेश

सुखेड़ा विद्युत मंडल के अधिकारी की दबंगई बिना किसी सूचना के एक पत्रकार के घर का विद्युत कनेक्शन काटा

रतलाम जिले के पिपलोदा तहसील के सुखेड़ा विद्युत मंडल की ख़बर।

शुक्रवार को एक पत्रकार के घर की लाइट बिना किसी सूचना के काट दी गई । सुखेड़ा विद्युत मंडल के अधिकारी यो ने एक पत्रकार के घर की लाइट काटी बिल का बहाना बना कर बिना किसी सूचना के घर की लाइट काटी लाइट काटने का कारण स्पष्ट रूप से ये हे कि पत्रकार ने शुक्रवार को एक ख़बर लगाई थी जिम में गांव में लटक रहे तर पर विद्युत ट्रांसफार्मर पर दुर्घटना जैसी संभावना बनी हुई हे और गांव में शाम के समय को लेके बार बार लाइट काटने की वजह से ख़बर लगाई थी उस वजह से पत्रकार के घर की लाइट काटी क्या पत्रकार के ख़बर लगाने का हक नि हे वो सत्य की लड़ाई नहीं लड़ सकता हे । अगर इसे अधिकारियों की दबंगई रही तो पत्रकारिता ही छोड़नी पड़ेगी पत्रकार को जब पत्रकार उनसे बात करने गया तो उन्होंने बताया है कि हमारे हजारों जगह ऐसे ही केबल लटकी की हुई है ऐसी जगह बनी हुई है हमारे पास ना तो सही करने के लिए अधिकारी है ना फंड है पूरी कंपनी ठेके पर चल रही है हम कुछ नहीं कर सकते आपको जानकारी नहीं है कि हम हमारे पास अधिकार नहीं है ठीक करने का आप अभी छोटे पत्रकार हो नए-नए पत्रकार हो मेरे पास 150 सौ पत्रकार है। मेरे द्वारा की गई 181 शिकायत पर  सुखेड़ा विद्युत मंडल के अधिकारी भावेश कुमार का कहना है कि आपको पता नहीं है मेरे पास अधिकार है 181 शिकायत वापस लेने का जब 181 वापस लेने का अधिकार शिकायतकर्ता के पास रहता है तो उनके पास ये अधिकार कहां से आया एक बड़ा सवाल।
*
तुम्हारा काम है खबर लगाने का मेरा काम है लाइन काटने का इसलिए मैंने लाइट कटी यह कहना है सुखेड़ा विद्युत मंडल के JE भावेश कुमार का और लाइट काटने आए हुए हेल्पर नरसिंह कुमावत का कहना है कि हमें तो साब ने बोला है हम क्या करें हमें कोई जानकारी नहीं दी किस लिए लाइट काटी जा रही है हमें तो काटने का बोला है तो काट दी मैंने बोला अगर कोई बिल बाकी है तो मेरे को बताओ मैं आपका बिल बकाया बिल देने के लिए तैयार हूं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!