
(सांकरा जोंक) ग्राम पंचायत रिखादादार में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचगणों का प्रथम सम्मेलन उत्साह और संकल्प के साथ सम्पन्न
इस अवसर पर सहायक सचिव श्री नरेंद्र प्रधान पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच- श्री हीरा लाल भोई
पंचगण—श्री देवराज साहू, श्रीगणेश प्रधान,श्री घूरउ भोई,श्री गौरांग बरिहा,श्री सरोज महाकुर, श्रीमति नीरा चौहान, श्रीमति सौदामिनी प्रधान, श्रीमति सब्या यादव, श्रीमति उदिया मेंहेर, श्रीमति केवरा बाई चौधरी, श्रीमति जयंती पाण्डे,श्रीमति बसंती बरिहा, श्रीमति सफेद प्रधान उपस्थित रहे। सभी पंचगणों ने ग्राम पंचायत को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर भगवानों प्रधान,नित्यानंद यादव, गौरहरि साहु, सदानंद बढ़ाई, नीलमणि वैष्णव, नीलेश्वर चौहान, रंकमणि होता,चंद्रमणि प्रधान, महेंद्र टांडी, पीताम्बर बगर्ती सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सम्मेलन का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सहयोग और समर्पण की भावना के साथ ग्राम पंचायत की उन्नति के लिए संकल्प लिया।