
(संवाददाता प्रसन्न कुमार मिश्र)
रामपुर बघेलान पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,दुर्गाजी मंदिर परिसर में विधायक श्री विक्रम सिंह द्वारा कराई जा रही शिवमहापुराण कथा में हुए शामिल।
सतना -मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस अवसर पर व्यास पीठ पर विराजित राजगुरु श्री बद्री प्रपन्नाचार्य जी और खजुरी ताल पीठाधीश्वर परम पूज्य स्वामी श्री रामलला जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और शिव महापुराण की कथा का श्रवण किया। रामपुर बघेलान के विधायक श्री विक्रम सिंह और श्रीमती शिवांगी सिंह द्वारा स्व. हर्ष नारायण सिंह पूर्व मंत्री की पुण्य तिथि पर रामपुर बघेलान में 25 फरवरी से 5 मार्च तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्व. हर्ष नारायण सिंह जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।