अन्य खबरेउत्तर प्रदेशचन्दौलीमनोरंजन

छोटे बच्चे सबसे अच्छे

बच्चे है भगवान को प्यारे

https://triloknews.com/?p=264310 त्रिलोक न्यूज़. कॉम मुकेश शर्मा जिला संवाददाता चंदौली –

कविता ( मुकेश शर्मा कवि )

छोटे बच्चे सबसे अच्छे

सबके दिल को भाते बच्चे

मंद मंद मुस्कान हमेशा मन हर्षित कर देते बच्चे!

चाहे जितने चिंतन मन मे हो या क्रोध से आंखे विचलित तन हो!

बच्चों के खिलखिलाती होठो पर हृदय परिवर्तित कर जाते बच्चे!!

टूत लाती वाणी से मन की बात गुन गुनाते है

चंदा सूरज है इनके खिलौने हठ ज़ब कर जाते है

छोटी छोटी मन मे आशा माता पिता को आदेश सुनाते है! छोटे बच्चे सबसे अच्छे……….! सबके दिल को भाते है

ईश्वर की असीम रचना जो सपना सजा कर भेजते है

उन सपनो को यही बच्चे लगन से पुरा करते है!

तुम हेल्थी वेल्थी रहो हमेसा धूल मिट्टी मे खेलो तुम

यही मिट्टी वतन की है स्वतंत्र रूप से जिलों तुम!!

बच्चे है अनमोल रतन किलकारी से गुजती है घर आँगन

जिस दिन बच्चे सो जाते है दिल दुःखी कर देते साजन!

फूलो से महकती बच्चों की खुश्बू आँचल मे गुलशन भर देती है

बच्चो की खुशियों की खातिर जीवन न्योछावर कर देते है!!

बच्चे बन जाते है दादा दादी के हमसफर

खेल खेल मे बीत जाता है मंथन की डगर!

बच्चे है भगवान के प्यारे सारे जहाँ मे सबके दुलारे

कुदरत के करीबी बंदे कर जाते है खुशदिल न्यारे!!

 

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!