
विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ के निर्देशन में तथा अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति चौमहला न्यायाधीश राजपाल मीना के मार्गदर्शन में तालुका चौमहला क्षेत्र के ग्राम पिपलिया खुर्द तहसील डग के अटल सेवा केंद्र पर पीएलवी द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पीएलवी गोविन्द लाल मेहर ने आमजनों को भोजन एवं शिक्षा का अधिकार,पीड़ित मुआवजा योजनाएं,नालसा(एसिड हमलों के पीड़ितों के लिए कानूनी योजना 2016, महिलाओं और लड़कियों को यौन उत्पीड़न से बचाने और आत्मरक्षा की तकनीकों पर जागरूकता शिविर, घरेलू हिंसा,पारिवारिक समाधान, वैवाहिक तथा अन्य मुद्दों की कानूनी एवं विधिक जानकारियां दी गई।
चौमहला से संवाददाता आबिद मंसूरी कि रिपोर्ट ✍️