
गंगधार (झालावाड़)
*न्यायालय भवन में टारगेटेड प्रकरणों के निस्तारण को लेकर बार बेंच की बैठक संपन्न हुई*
चौमहला।माननीय राजस्थान राज्य उच्च न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय कार्ययोजना के तृतीय
चरण के तहत टारगेटेड केसेज के निस्तारण एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 08.03.25 हेतु राजीनामे के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों को राजीनामे के माध्यम से निपटाने बाबत न्यायालय भवन चौमहला में न्यायाधीश राजपाल मीना(वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) की अध्यक्षता में बार संघ चौमहला के साथ आवश्यक मीटिंग संपन्न हुई। मीटिंग में न्यायाधीश ने बार संघ के अधिवक्तागण को टारगेटेड केसेज को प्राथमिकता से लेकर निस्तारण करने एवं आगामी वर्ष 2025 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु राजीनामा योग्य प्रकरणों में ज्यादा से ज्यादा लोक अदालत की भावना से प्रकरणों को निस्तारित करवाने में सहयोग करने बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
साथ ही न्यायाधीश ने अवकाशागार में वृताधिकारी गंगधार जयप्रकाश अटल, थानाधिकारी गंगधार अमरनाथ जोगी, थाना उन्हेल इंचार्ज एएसआई पूरी लाल वर्मा आदि से आगामी लोक अदालत हेतु पक्षकारों को जारी नोटिसों की तामील उचित रूप से करवाने बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में अध्यक्ष बार संघ भूपेंद्र सिंह, सचिव प्रशांत सोनी, कोषाध्यक्ष गोविंद सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण जोशी, मानसिंह,रतनलाल राठौर,लियाकत अली,अनवर खान,एहसान मंसूरी,भेरूलाल राठौर,रामचंद्र सिंह झाला,राजेंद्र छानवाल,असगर अली, यशवंत सिंह परमार,शिवराज सिंह,रघुनाथ सिंह,आदित्य कटारिया,कमल सिंह,नेपाल सिंह सहित अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।