कटनीमध्यप्रदेश

मालयान में सवारी ढो रहे वाहन पर थाना स्लीमनाबाद पुलिस की कार्यवाही-

मालयान में सवारी ढो रहे वाहन पर थाना स्लीमनाबाद पुलिस की कार्यवाही-

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

 

कटनी –   पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में NH- 30 मार्ग पर हो रही एक्सीडेंट दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार कटनी पुलिस प्रयास कर रही है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दहिया अपनी टीम के साथ हाईवे पर वाहनों को आराम से चलाने लोडिंग वाहनों पर सवारी न बैठालने के संबंध में शख्त समझाइश देते हुए लोडिंग वाहनों पर सवारी ले जा रहे वाहनों पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 22/2/25 को कन्टेनर लोडिंग गाड़ी NL 01 AB 3419 से करीब 100-110 ग्रामीण मजदूर लोगों को परिवार के साथ आलू बिनाई के लिए ऊंचे गाँव सादाबाज जिला हाथरस यूपी ले जा रहा था, जो लोडिग गाडी में सवारी बैठाये हुए पाया गया । गाड़ी चालक अजय कुमार यादव के द्वारा परमिट मालयान का होने और वाहन में सवारी ढोने,परमिट शर्तों का उल्लंघन करने आदि से मोटर व्हीकल एक्ट की धारा- 66/192,66/192(A),52/192,112/183(1),130/177(3),184,179(2) तहत वाहन को जब्त कर कार्यवाही गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!