ताज़ा ख़बरें

*पालक महासंघ जिला ईकाई द्वारा कलेक्टर श्री गुप्ता का किया गया स्वागत*

खास खबर

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा

*पालक महासंघ जिला ईकाई द्वारा कलेक्टर श्री गुप्ता का किया गया स्वागत*

खंडवा।। निजी स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों को होने वाली विभिन्न परेशानियों के हल के लिए गठित प्रदेश स्तरीय पालक महासंघ जिला ईकाई खंडवा के पदाधिकारी सदस्यों द्वारा संगठन अध्यक्ष ओम पिल्ले के नेतृत्व में नवागत कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला ईकाई प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी निर्मल मंगवानी में बताया कि श्री पिल्ले द्वारा कलेक्टर श्री गुप्ता को संगठन के उद्देश्य के बारे में एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों में होने वाली छात्र एवं पालकों की कठिनाइयों के बारे में अवगत कराया गया। वही कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से आगामी बैठक में पालक महासंघ के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर ओम पिल्ले, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेश भावसार, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, संगठन संरक्षक अनिल चौधरी, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव शैलेश खंडेलवाल, प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी निर्मल मंगवानी, एडवोकेट विष्णु अग्रवाल, राजेश पोरपंथ, मयूर गंगराड़े, आशीष खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!