बिहार

वीआईपी पार्टी के द्वारा लगाया गया अग्नि पीड़ितों के लिए स्वास्थ जांच शिविर

वीआईपी पार्टी के द्वारा लगाया गया अग्नि पीड़ितों के लिए स्वास्थ जांच शिविर

 

समस्तीपुर। विकासशील इंसान पार्टी प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार सहनी लगातार अग्नि पीड़ितों की सेवा में लगे हुए हैं। बताया जाता है कि गत 6 फरवरी को वारिसनगर प्रखंड के लखनपट्टी में आग लगने से चालीस से अधिक घर जलकर राख हो गया था, उनके अथक प्रयास से प्रखंड प्रशासन द्वारा सभी अग्नि पीड़ितों के लिए पॉलीथिन की व्यवस्था की गई तथा सभी अग्नि पीड़ितों सरकारी सहायता राशि भी दिलवाने में मदद की। पूछे जाने पर पप्पू सहनी ने बताया कि सभी पीड़ितों को वीआईपी पार्टी की ओर से लगातार भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है, ताकि कोई भूखे पेट न रहे। इसी कड़ी में सोमवार को लखनपट्टी गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें नारायणा इमरजेंसी हॉस्पिटल के डॉक्टर की टीम पहुंची और जो अस्वस्थ थे उन्हें जांच पड़ताल कर दवा दी। डॉक्टर ने बताया कि शिविर में लगभग तीन सौ लोगों को जांच के उपरांत दवा दी गई। मौके पर वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू सहनी के अलावा मुकेश कुमार, युवा प्रखंड अध्यक्ष रंजन ठाकुर, रामनरेश राम, मंटून राम, मौजूद थे। मरीजो में ललिता देवी, विजय पासवान, वीणा देवी, पार्वती देवी, शीतली देवी, कुंदन कुमार, कुलदीप पासवान समेत आदि का नाम शामिल है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!