उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

हींग नगरी हाथरस में हुआ अलीगढ़ के व्यापारी नेताओं का स्वागत

रिपोर्टर सोमेश शिवंकर

*हींग नगरी हाथरस में हुआ अलीगढ़ के व्यापारी नेताओं का स्वागत*
*
की गई हाथरस की कार्यकारिणी*

*अलीगढ़*।प्रदेश संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला हाथरस की नवीन कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है जबकि इसी क्रम में रविवार को एक एक आम सभा एक गेस्ट हाउस गली डिब्बा वाले में की गई जिसमें अलीगढ़ से भी बड़ी संख्या में व्यापारी भाइयों ने भाग लिया।इस दौरान यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ के जिला अध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश गुप्ता,महानगर चेयरमैन मानव महाजन महानगर और अध्यक्ष दीपक वार्ष्णेय मौजूद रहे और इनके द्वारा नई कार्यकारिणी सदस्यों के प्रमाण पत्र वितरित कराए गए।वहीं मास्टर ओमप्रकाश वार्ष्णेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में फैला हुआ है और इसका मुख्य उद्देश्य सभी व्यापारी भाइयों को संगठित करना है जिससे वह एकजुट होकर अपनी आवाज़ उठा सकें।महानगर चेयरमैन मानव महाजन ने कहा कि भाजपा की सरकार के अंतर्गत कोई भी अधिकारी किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं कर सकता।मानव महाजन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं कहा है कि उनकी सरकार व्यापारियों के हित में कार्य करने के लिए पूरा प्रयास कर रही है।महानगर अध्यक्ष दीपक वार्ष्णेय ने कहा कि हाथरस की टीम के द्वारा जो सम्मान दिया गया है उससे अलीगढ़ की टीम पूर्ण रूप से अभिभूत है और वह हाथरस की टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त करते हैं। इस दौरान अलीगढ़ से मौजूद व्यापारियों में प्रदेश मंत्री विजय गुप्ता,जिला महामंत्री हरी बाबू गुप्ता,महानगर अध्यक्ष दीपक वार्ष्णेय,महानगर महामंत्री हाजी सुलेमान, महानगर महामंत्री विवेक गुप्ता,भानु प्रकाश गुप्ता,कोऑर्डिनेटर आमिर मलिक, जिला युवा अध्यक्ष विष्णु गुप्ता,हिमांशु रॉकस्टार यासीन मलिक रवि गद्दा आदि मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!