
चौकी पुनासा थाना नर्मदानगर द्वारा नाबालिग बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
खंडवा, 31 जनवरी 2025 पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा नाबालिग बालिकाओ की बरामदगी करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री महेश कुमार दुबे के नेतृत्व में थाना नर्मदा नगर के अपराध क्रमांक 403/23 धारा- एवं 5L/6 पक्सो एक्ट के अपह्रता नाबालिक बालिका को बरामद कर आरोपी को गिरफ़्तार किया गया। दिनांक 14.11.2023 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि उसके साडू की नाबालिक लडकी उम्र 17 वर्ष 08 माह की फरियादी के घर दीपावली का त्योहार मनाने आई थी जो दिनांक 11.11.2023 को शाम करीब 5.00 बजे से घर मे नही थी जो देर रात भी घर वापस नही आई।फरियादी व परिजनो द्वारा आसपास के गाँव एवं रिश्तेदारी मे तलाश किया किंतु कही पता नही चला एवं उसके साडू की नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहलाफुसलाकर भगाकर ले जाने की शंका जाहिर करने पर फरियादी की सूचना पर थाना नर्मदा नगर खण्डवा मे अपराध क्रमांक 403/23 धारा-363 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान अपहृता व संदेही की तलाश पतारसी के दौरान दिनांक 27.11.2024 को प्रकरण की अपहृता व अपहृता के एक माह के बच्चे विक्की को दस्तयाब कर पिडीता शीतल के कथन लेखबध्द कर कथन के आधार पर प्रकरण मे 366A,376(2)N एवं 5L/6 पक्सो एक्ट का ईजाफा किया गया।बाद प्रकऱण सदर का फरार आरोपी गोपाल पिता अर्जून वर्मा निवासी देवलखेडा जिला राजगढ का घटना दिनांक से फरार चल रहा था।आरोपी गोपाल की तलाश करते दिनांक 30.01.25 को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी नर्मदा नगर एवं एसडीओपी मूंदी श्री महेश कुमार दुबे एवं.निरीक्षक विकास खिंची थाना प्रभारी नर्मदा नगर के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी पुनासा उनि राजेन्द्र सयदे, प्र.आर.क्रं.567 महेन्द्र कुर्रे आर. क्रं. 277 नेपाल कनेल,आर.693 अनिल जाट की टीम गठित कर भेजा गया उक्त टीम द्वारा आरोपी गोपाल को पुराना बस स्टैण्ड खण्डवा से अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ हेतु हमराह लेकर चौकी पुनासा मे लाए बाद आरोपी गोपाल पिता अर्जून वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम देवलखेडा थाना करण वास जिला खण्डवा से जूर्म सदर के बारे मे पुछताछ करने पर अपना जूर्म स्वीकार करने से आरोपी गोपाल को गिरफ्तार किया गया।नाबालिक की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा द्वारा 1000/-रू.के ईनाम की उदघोषणा की गई थी।आरोपी को दिनांक 31/01/25 को माननीय न्यायालय खण्डवा में पेश किया गया, जहाँ से उसे जिला जेल खंडवा दाखिल किया गया।