
थाना धनगाँव द्वारा नाबालिग लडकी को किया गया दसत्याब
खंडवा, दिनांक 30.01.25 को फरियादी निवासी धनगाँव ने रिपोर्ट पर बताया कि उसकी नाबालिग लडकी उम्र 17 साल 02 माह की घर से बिना बताये कही चली गई है।
फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्र 28/25 धारा 137(2) भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 31.01.25 को अपहृता की तलाश करते मिलने पर दस्तयाब किया गया है। नाबालिग लड़की के कथन लेख कर अग्रीम कार्यवाही की जायेगी।