
- रिपोर्टर संजय जैन बड़ोद आगर मालवा
श्री मनमोहन पार्श्वनाथ परमात्मा की हुई चल प्रतिष्ठा
बड़ौद। 2100 वर्ष प्राचीन परमात्मा के जिनालय जिर्णोद्धार निमित्त समस्त तीर्थंकर परमात्मा एवं
अधिष्ठायक देव-देवियों का उत्थापन आज शुक्रवार को प्रातः 06:30 पर परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री
अचलमुक्तिसागरसूरिजी महाराजा आदि ठाणा, परम पूज्य मुनिराज श्री तीर्थरत्नसागरजी महाराज साहेब
आदि ठाणा एवं साध्वीवर्या पूर्णलता श्री जी महाराज साहेब के सानिध्य में संपन्न हुआ। प्रातः 09 बजे समस्त परमात्मा प्रतिमाओं का चल समारोह गांधी चौक से
प्रारंभ हुआ, जो नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ श्री आनंद चंद्र जैन आराधना भवन पहुंचा। जहाँ पर
अस्थायी निर्मित जिनालय में परमात्मा की चल प्रतिष्ठा लाभार्थी परिवारों द्वारा की गई। इस अवसर परक्षेत्रीय विधायक मधु भैया गेहलोत ने परमात्मा के दर्शन कर
गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। ट्रस्टी ललित जै. राजावत ने बताया कि परमात्मा की प्रतिष्ठा निमित्त 71
से अधिक आयंबिल तप का आयोजन हुआ।
नवरत्न परिवार, और विहार सेवा ग्रुप और श्री सघ के के द्वारा बेंड बाजे से नाचते झूमते नगर मे जुलुस बड़े ही हर्षोल्लास से आनंद चंद आराधना भवन मे पंहुचा