CHHATTISGARHताज़ा ख़बरें

गणतंत्र दिवस समारोह का किया गया अंतिम पूर्वाभ्यास

गौरेला पेंड्रा मरवाही

गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के एक दिन पहले आज अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। 26 जनवरी को गुरुकुल खेल मैदान गौरेला में आयोजित हो रहे मुख्य समारोह में जीपीएम जिले के प्रभारी मंत्री तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल ध्वजारोहण करेंगे।

कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में आज सुबह पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य का मंच पर आगमन, परेड निरीक्षण, ध्वजारोहण का अभ्यास, मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडो से परिचय, खुले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़ने, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन, पुरस्कार वितरण, फोटो सेशन सहित संपूर्ण आयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास के अवसर पर कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अधिकारी-कर्मचारी आचार संहिता के दायरे में रहकर कार्य करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!