
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
धाकड़ माहेश्वरी समाज की महिला मंडल का हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
खंडवा:-रामगंज शीतला माता मंदिर की गली में स्थित धाकड़ माहेश्वरी पंचायत भवन में महिला मंडल द्वारा हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर हर्षोलास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम को लेकर समाज की महिलाओं में अधिक उत्साह देखने को मिला। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन हुआ, जिसमें हाउजी, कुर्सी दौड़ और नृत्य प्रमुख थे, जिनमें महिलाओं ने ऊंची चढ़ाई करके दिखाया। इस कार्यक्रम में सभी मातृशक्तियों ने हल्दी को शामिल किया। कुमकुम के कार्यक्रम में एक और को सुहाग की माला का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि सभी मातृशक्तियों का एक रंग का ड्रेस कोड था जिसमें सभी ने एक जैसे रंग की सा सजावट की थी। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेलों के आयोजन में विजेता रही मातृशक्तियो का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धाकड़ माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय (धा.)माहेश्वरी सभा, स्थानीय समिति के अध्यक्ष रीता गुप्ता, सचिव रूपेश गुप्ता,कोष प्रमुख आनंद गुप्ता व धाकड़ माहेश्वरी समाज ने इस संस्था की महिला मंडल को शुभकामनाएं व बधाई दी।