
हमीरपुर में सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में रील बनाने का बढ़ता क्रेज युवाओं को खतरनाक स्थितियों की ओर ले जा रहा है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए रेलवे पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा चंद्रावल रेलवे क्रॉसिंग और ब्रिज पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां कई युवाओं को खतरनाक स्टंट करते हुए रील बनाते पकड़ा गया। यह कार्रवाई तीन दिन पहले एक युवती का यमुना रेलवे ब्रिज पर बनाया गया वीडियो वायरल होने के बाद की गई। पुलिस ने पकड़े गए सभी युवाओं को कड़ी चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।
सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में युवा अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
इससे पहले भी एक 19 वर्षीय युवक अर्पित, जो चकोठी का रहने वाला है, का हाईवे पर स्केटिंग करते हुए और खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने उसे थाने बुलाकर सख्त चेतावनी दी और भविष्य में ऐसी हरकतें न करने की हिदायत दी। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में युवा अपनी जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। रेलवे ट्रैक, ब्रिज और हाईवे जैसी जगहों पर रील बनाना मौत को बुलावा देना है। पुलिस ऐसी गतिविधियों पर लगातार नज़र रख रही है और कड़ी कार्रवाई करने को तैयार है।