ताज़ा ख़बरें

यात्री बसों की चेंकिग के दौरान की गई चालानी कार्यवाही

खास खबर

एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता

यात्री बसों की चेंकिग के दौरान की गई चालानी कार्यवाही
खण्डवा 13 जनवरी, 2025 – यात्री व अन्य वाहनों की 11 जनवरी को सघन चेकिंग की गई। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे ने बताया कि चेकिंग के दौरान भाटिया बस सर्विस में कांच नहीं पाये जाने पर, नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की। इस दौरान बस में तत्काल कांच लगवाया गया तथा अन्य यात्री बसों के विरूध्द नियमानुसार चालानी कार्यवाही गई। यात्री बसों के चेचिस पर अंकित चेचिस क्रमांक का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया तथा चेचिस क्रमांक का वाहन के पंजीयन कार्ड में अंकित चेचिस क्रमांक से मिलान किया गया। चेंकिग कार्यवाही में यात्री व अन्य वाहनों के चालक/परिचालकों को, बसों/वाहनों के सुरक्षित संचालन किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। यात्री बसों में सुरक्षा के मानकों जैसे स्पीड गवर्नर का उपयोग, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, ओव्हरलोडिंग नहीं करने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने, फर्स्ट एड बाक्स, वर्दी पहनने एवं आपातकालीन खिड़की के पास सीट नहीं लगाये जाने, जिससे आपातकाल के समय खिड़की आसानी से खोली जा सके संबंधी समझाईश भी दी गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!