ताज़ा ख़बरें

अपार आईडी स्टूडेंट के लिए फायदेमंद ,शिक्षको को परेशानी का सबब

अपार आईडी टीचरों के लिए परेशान स्टूडेंट के लिए फायदेमंद माता पिता की लापरवाही

रिपोर्टर रामपाल यादव शिवपुरी

मध्यप्रदेश। शिवपुरी मैं अपार आईडी का बड़ी तेजी से चल रहा है मगर शिक्षको को परेशानी का सबब बना हुआ क्योंकि माता पिता की लापरवाही बच्चों का आधार कार्ड उपलब्ध न कराना चिंता का विषय शिक्षा विभाग का प्रेशर टीचरों के ऊपर काफी है । केंद्र सरकार ने वन नेशन वन स्टूडेंट कार्ड का आदेश जारी किया है जिसका कार्य काफी स्लो चल रहा है अपार आईडी के स्टूडेंटों को फायदे अपार आईडी बनने के बाद स्टूडेंट की उमर 18 होने पर वोटर आईडी मै जोड़ दिया जाएगा अपार आईडी से क्रेडिट स्कोर मिलेगा जिसका फायदा जिसका फायदा उन्हें बैंक से लोन लेते समय और नोकरी के समय मिलेगा अपार आईडी मैं बच्चों की फुल जानकारी सरकारी एजेंसियों के पास रहेगी जो गोपनीय रहेगी अपार आधार कार्ड की तरह होगी जिसमें 12 अंक का कार्ड नंबर दिया जाएगा बच्चे दूसरे विद्यालय मै उसी कार्ड के जरिए दाखिला ले सकते है अपार कार्ड मै बच्चे की एजुकेशन खेल कूद नाम पता स्कॉलरशिप बच्चे की खेल कूद की ऐक्टिविटी उपलब्ध रहेगी अपार फुल फॉर्म नाम ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!