कटनीमध्यप्रदेश

*विजयराघवगढ़ पुलिस को मिली आपरेशन मुस्कान के तहत  बड़ी सफलता हाशिल की नाबालिंग बालिका सकुशल दस्तयाब*

*विजयराघवगढ़ पुलिस को मिली आपरेशन मुस्कान के तहत  बड़ी सफलता हाशिल की नाबालिंग बालिका सकुशल दस्तयाब*

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

कटनी मध्य प्रदेश

कटनी -श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन महोदय के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया महोदय व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी श्री के.पी. सिंह महोदय के मार्गदर्शन में निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ की पुलिस टीम ने आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिंग बालिकाओं को किया दस्तयाब।

 

कार्यवाही का विवरण

– घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 02/01/2025 को ग्राम सिंघवारा थाना विजयराघवगढ़ निवासी विनोद पटेल की नाबालिंग लड़की घर से बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 002/25 खण्ड 137 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला रजिस्टर्ड कर एवं दिनांक 04/01/2025 को ग्राम हरदुआहनुमान निवासी श्रीमती मानाबाई कोल की नाबालिंग बच्ची घर से बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट करने पर अपराध क्रमांक 006/25 खण्ड 137 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला रजिस्टर्ड कर निरीक्षक रीतेश शर्मा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर तत्काल नाबालिंग बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम तैयार की गई, निरीक्षक रीतेश शर्मा की पुलिस टीम ने लगातार भरसक प्रयास कर दिनांक 06/01/2025 को मानाबाई कोल की नाबालिंग बच्ची एवं दिनांक 07/01/2025 को विनोद पटेल की नाबालिंग बच्ची की सकुशल दस्तयाबी कर दोनों नाबालिंग बालिकाओं को सकुशल उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया।उक्त कार्यवाही में – निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, उनि अश्वनी यादव, सउनि जय सिंह ठाकुर, सउनि जयराम साकेत, महिला सउनि मीना धुर्वे, प्रधान आरक्षक अरविंद गर्ग, आरक्षक (सायवर) अमित श्री-पाल, आरक्षक सुरेन्द्र ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ✍

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!