*नव वर्ष पर मदाह साहब का हुआ संगीतमय आयोजन*
*श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे समाजजन*
खंडवा।। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के तत्वावधान में वर्ष 2024 की विदाई एवं वर्ष 2025 के आगमन पर खुशी से स्वागत करते हुए मदाह साहब, आरती, अरदास, पल्लव का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर के साथ ही विश्व में सुख समृद्धि की कामना की। यह जानकारी देते हुए श्री झूलेलाल समर्थ पैनल प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि गुरुवार को रात्रि 7 बजे से समाज की माता बहनों एवं समाजजनों की उपस्थिति में मदाह साहब का संगीतमय पाठ हुआ। पाठ साहिब की पूर्णाहुति पर भगवान श्री झूलेलाल जी की आरती, अरदास, पल्लव एवं भोग का आयोजन हुआ तत्पश्चात प्रसादी वितरण हुई। पैनल अध्यक्ष प्रदीप कोटवानी ने बताया कि इस मौके पर मनोज खेटपाल द्वारा अपनी मेरिज एनिवर्सरी, पूर्व पार्षद विक्रम सहजवानी एवं संतोष, प्रदीप मोटवानी द्वारा अपने जन्मदिन को भगवान श्री झूलेलाल जी के श्रीचरणों में केक काटकर सभी के मध्य मनाया गया। इस अवसर पर जयराम खेमानी, हरीश आसवानी, प्रदीप कोटवानी, अशोक मंगवानी, दयाराम नेभनानी, नरेश लालवानी आदि द्वारा सुंदर संगीतमय भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान उपस्थित समस्तजन जमकर झूमे। शुभ मौके पर श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान, टीकमदास चावला, किशोर लालवानी, लेखराज हेमवानी, निर्मल मंगवानी, जेठानंद हरचंदानी, राहुल गेलानी, अजय मंगवानी, रोहित आर्तवानी, अनिल सबनानी, कैलाश गोस्वामी, पप्पू चंचलानी, सागर सचदेव, अश्विन बसन्तानी, संजय लालवानी, जयराम उधलानी आदि सहित बड़ी संख्या में समाजजनों ने मंदिर पहुंचकर भगवान श्री झूलेलाल से नगर ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में सुख समृद्धि एवं मंगल की कामना की गई।