ताज़ा ख़बरें

सुशासन सप्ताह (19 से 24 दिसम्बर) के तहत “प्रशासन गाँव की ओर” अभियान हेतु मुख्य सचित द्वारा वीसी आयोजित

प्रशासन गाँव की ओर” अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रभारी कलेक्टर ने किया निर्देशित

 

 

 

रिपोर्टर – भव्य जैन

 

झाबुआ 18 दिसम्बर, 2024। लोक शिकायतों के निवारण एवं सेवा वितरण में सुधार के उद्देश्य से आगामी सुशासन दिवस (25 दिसम्बर) के पूर्व 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 तक चौथे सुशासन सप्ताह के तहत राष्ट्रव्यापी अभियान “प्रशासन गांव की ओर” आयोजित किया जा रहा। इसी तारतम्य में “प्रशासन गांव की ओर” की तैयारियों एवं आगामी कार्ययोजना के संबंध में मुख्य सचिव म.प्र. शासन श्री अनुराग जैन की अध्यक्षता मे वीडियो कान्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया।

मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन द्वारा निर्देशित किया गया कि सुशासन सप्ताह 2024 के तहत रिपोर्टिंग के लिए बनाए पोर्टल पर समस्त जानकारी सुव्यवस्थित रूप से अपलोड की जाए। इसी के साथ सेवा वितरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के शिविरों के साथ “प्रशासन गांव की ओर” अभियान को जोड़ा जाए।

इसके अतिरिक्त सीएम हेल्पलाइन, सीपीजीआरएएमएस में शिकायतों का निवारण, जिले की सर्वोत्तम सुशासन गतिविधियों एवं लोक शिकायत निवारण की सफलता को परिलक्षित किया जाए। इसके अतिरिक्त प्रत्येक जिले में 23 दिसम्बर को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नवाचार पर कार्यशाला का आयोजन किया जाए।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के उपरान्त प्रभारी कलेक्टर श्री प्रखर सिंह ने “प्रशासन गाँव की ओर” अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों में खराब रैंक एवं प्रदर्शन करने वाले विभागो को संतुष्टिपूर्वक एवं गुणवक्ता पूर्वक शिकायतों के निवारण एवं नॉन अटेण्डेण्ट शिकायतों के सम्बन्धित विभाग अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त सीपी ग्राम पोर्टल पर जिले की 29 शिकायतों को सुशासन सप्ताह के दैरान संतुष्टिपूर्वक निवारण करने हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान वनमण्डलाधिकारी श्री हरे सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षय सिंह मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले, डिप्टी कलेक्टर एवं समस्त जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!