आज केंद्रीय विद्यालय महू में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर लवलीश कुमार भारद्वाज विशिष्ट सेना मेडल स्टेशन कमांडर महू के द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा शानदार संगीत, नाटक, और अलग अलग भाषाओं में डांस की प्रस्तुति दी गई।इसकेबाद विद्यालय के प्राचार्य महोदय द्वारा पूरे वर्ष का रिपोर्ट कार्ड सभी पैरेंट्स के सामने प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किए गए अलग अलग क्षेत्रों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड मेडल एवं सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इस दरम्यान महू के समाजसेवी एवं निजी बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत संदीप कुमार मिश्रा की पुत्री आराध्या मिश्रा को पूरे विद्यालय में कक्षा 3में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड दिया गया। जिसमें आराध्या के माता पिता ने इसका श्रेय स्कूल के शिक्षकों को दिया।
0 2,511 1 minute read