*नगर निगम खंडवा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बकायादार की संपत्ति पर ताला लगाया*
खंडवा, नगर निगम खंडवा द्वारा बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। आज स्व. प्रेमचंद जैन वार्ड क्रमांक 26, पंधाना रोड स्थित सुरेंद्र कुमार मुंशीराम अजमानी की संपत्ति पर ₹2,45,738 बकाया होने पर निगम टीम ने ताला लगाया। यह कार्रवाई उपायुक्त सितोले के निर्देशन में संपत्तिकर अधिकारी प्रकाश राजपूत, विधि अधिकारी राकेश ललित, प्रभारी राजस्व अधिकारी हरिशंकर दुबे, अभिषेक तिवारी, प्रदीप चौहान, दस्ता प्रभारी अजय सारसर और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में की गई।इस वसूली अभियान में कुल ₹13,21,263 की राशि वसूल की गई। यह नगर निगम की एक बड़ी सफलता है और इसे अन्य बकायादारों के लिए चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।