*सेवानिवृत्त एवं मृत कर्मचारियों के पेंशन और अन्य देय स्वत्वों के निराकरण हेतु निगम सभागृह में संयुक्त बैठक आयोजित*
खंडवा, दिनांक 18 दिसंबर 2024:
आज शाम 4:00 बजे नगर निगम खंडवा के सभागृह में आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में निगम के सेवानिवृत्त/मृत कर्मचारियों के पेंशन, ग्रेच्युटी एवं अन्य देय स्वत्वों के निराकरण के संबंध में पेंशनर्स एवं आश्रित नॉमिनी सदस्यों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेंशन और परिवार कल्याण से जुड़े लंबित प्रकरणों के शीघ्र समाधान के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।
*पेंशन एवं ग्रेच्युटी प्रकरणों के समाधान के निर्देश*
बैठक के दौरान उपायुक्त महोदय ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों का निराकरण 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित स्वीकृतकर्ता कार्यालयों से तत्काल संपर्क/पत्राचार कर समस्याओं को सुलझाया जाए। पेंशन और ग्रेच्युटी के लंबित मामलों को समयबद्ध रूप से हल करने के लिए निगम प्रशासन गंभीरता से प्रयासरत है।
*बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं सदस्य*
बैठक में उपायुक्त श्री एस. आर. सिटोले, पेंशन लिपिक श्री गणेश यादव, स्थापना लिपिक श्री विजय सालुंके सहित पेंशन शाखा के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा, पेंशनर्स एवं आश्रित नॉमिनी सदस्यों ने भी अपनी समस्याओं को साझा किया और समाधान के लिए सुझाव दिए।
*पेंशनर्स के हितों के प्रति प्रतिबद्धता*
आयुक्त महोदय ने सभी पेंशनर्स और आश्रितों को आश्वस्त किया कि निगम उनके देय स्वत्वों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे पेंशनर्स की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें ताकि वे किसी भी वित्तीय समस्या से मुक्त रह सकें।
नगर निगम खंडवा द्वारा इस बैठक का उद्देश्य पेंशनर्स एवं उनके आश्रित सदस्यों के लिए एक पारदर्शी और सहायक वातावरण बनाना है। सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान निगम प्रशासन की प्राथमिकता है।