खंडवा विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर सक्रीय होकर विधायक कंचन तनवे कर रही है कार्य,
विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर विधायक तनवे ने मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों से विधानसभा में की चर्चा,
खंडवा ।। अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे सक्रिय होकर कार्य कर रही है, विगत दिनों संभाग का मुख्यालय खंडवा हो इसको लेकर विधायक कंचन तनवे द्वारा हमारे जिले से विधायक एवं प्रदेश के जनजाति कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह से मिलकर खंडवा को संभाग का मुख्यालय बनाने हेतु अनुरोध किया था, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि विधानसभा सत्र के पहले दिन शहर के विकास कार्यों को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से चर्चा की थी, वही विधान सभा मध्यप्रदेश का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक नियत है सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे द्वारा सदन में महिला एवं बाल विकास विभाग को लेकर जिला एवं विधान सभा में आंगनवाड़ी केंद्रों की भौतिक स्थिति एवं वित्तीय जानकारी को लेकर प्रश्न उठाए जिससे की क्षेत्र की आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति में सुधार और विभाग के लंबित कार्य एवं योजनाएं सुचारू रूप से संचालित हो सके , इस बाबत विधायक कंचन तनवे द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों के भवनों की स्थिति, स्वयं के भवन, किराए पर संचालित, अन्य विभागों के शासकीय भवनों में संचालित होने वाले केंद्रों की जानकारी चाही, एवं भवन विहीन केंद्रों के भवनों की तत्काल स्वीकृति की बात रखी , आंगनवाड़ी केंद्रों में खेल सामग्री की उपलब्धता, बच्चो की सुरक्षा हेतु बाउंड्रीवाल की बात विभाग की मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया जी के समक्ष रखी , जिस पर मंत्री द्वारा जानकारी उपलब्ध कराते हुए इस पर कार्य योजना बनाकर कार्य करने की बात कही, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इसी के साथ विधायक कंचन तनवे द्वारा खंडवा जिला चिकित्सालय में एनेस्थीसिया , रेडियोलॉजिस्ट, चिकित्सकों एवं स्टाफ की कमी ओर पद पूर्ति को ले कर भी प्रश्न लगाए, , शिक्षा, एवं अन्य विभागों की अकादमिक प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु विधान सभा में प्रश्नों के माध्यम से अपनी बात रखी,