इमानदारी की मिसाल पेश की मडावदी के दो युवाओं ने डेढ़ लाख रुपए की रकम लौटाई
खाचरोद बड़नगर रोड़ पर गांव लुसडावन फटें पर होने जा रहे पाटीदार समाज के सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी को लेकर के कार्यक्रम के अध्यक्ष कालूराम कटारिया निवासी मडावदा खाचरोद की ओर जा रहे थे उनके पास पैसों से भरा बैग मोटरसाइकिल पर टंगा था जिसमें ढेड़ लाख रुपए की नगद राशि थी जो की ग्राम मडावदी के आसपास सड़क पर कहीं गिर गया जिसमें सामूहिक विवाह की पत्रिका और डेढ़ लाख रुपए नगद रखे हुए थे यह बैग दो ईमानदार युवाओं के हाथ लगा गोकुल सिंह पिता किशोर सिंह डोडिया, जितेंद्र सिंह डोडिया निवासी मडावदी को मिला उन्होंने तुरंत पत्रिका के ऊपर लिखे मोबाइल नंबर लगाकर कर अध्यक्ष को सूचित किया और उन्हें वह बैग और ढेड़ लाख रुपए सकुशल लोटाए लौटा दिए वाकय में आज की इस दौर में भी इमानदारी कायम है मडावदी के दोनों युवा धन्यवाद के पात्र हैं