रिपोर्टर – भव्य जैन
झाबुआ 18 दिसम्बर, 2024। पेटलावद के ग्राम पंचायत रताम्बा के मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का प्रभारी कलेक्टर श्री प्रखर सिंह द्वारा आकस्मिक भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। प्रभारी कलेक्टर द्वारा शिविर में लगाए विभागवार काउंटर पर जाकर उनके द्वारा लिए गए विभिन्न आवेदनों के सम्बन्ध में संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से जानकारी ली।
शिविर में विभिन्न विभागों के प्राप्त कुल 87 आवेदन एवं उनके निराकरण की समीक्षा के दौरान आयुष्मान पंजीयन में कम प्रगति के लिए प्रभारी कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया गया कि ग्राम में शेष बचे सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान पंजीयन शिविर के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। प्रभारी कलेक्टर श्री प्रखर सिंह द्वारा शिविर में उपस्थित ग्रामीण जनों को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया कि शासन की सभी चिन्हित 63 योजनाओं में जो व्यक्ति लाभ लेने से वंचित हैं वे अनिवार्य रूप से इस मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर के माध्यम से लाभ उठाए। उपस्थित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा अनुसार शिविर आयोजन के पूर्व सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी ग्राम में घर-घर संपर्क कर उनकी चिन्हित योजनाओं में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को सूचीबद्ध करें एवं उन्हें शिविर के दौरान लावान्वित किया जाए।
प्रभारी कलेक्टर श्री प्रखर सिंह द्वारा शहरी क्षेत्र पेटलावद के वार्ड क्रमांक 3 में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का भी निरीक्षण किया एवं सीएमओ श्रीमती आशा भंडारी से प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। आयुष्मान योजना में अपेक्षित प्रगति न होने पर उन्होंने निर्देशित किया कि पूरी टीम तत्काल वार्ड में घर- घर जाकर छूटे हुए हितग्राहियों को शिविर में लाकर उनके अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाया जाए।
प्रभारी कलेक्टर के भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा, तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल, सीईओ जनपद श्री राजेश दीक्षित, सीएमओ नगर परिषद श्रीमती आशा भंडारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।