- सफलता की कहानी
आयुष्मान भारत योजना के तहत आकाश पठारे को मिली निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा
आकाश ने जिला चिकित्सालय खण्डवा के डॉक्टर्स का किया आभार व्यक्त
खण्डवा 17 दिसम्बर 2024 – आकाश पठारे पिता कैलाश पठारे निवासी ग्राम अत्तर जिला खंडवा का स्वास्थ्य खराब होने पर इंदौर में नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. निशा तिवारी को दिखाया। मरीज की सभी जांच करने के पश्चात डॉ. तिवारी द्वारा बताया गया कि किडनी खराब हो चुकी है। डायलिसिस करना पड़ेगा, जिस पर डॉक्टर द्वारा फिस्टुला डालकर मेडिसिन देकर ट्रीटमेंट चालू कर दिया गया। आकाश पठारे ने बताया कि इंदौर जाने आने में परेशानी होती थी साथ ही उनके घरवाले भी परेशान होते थे। उनके पश्चात पठारे को जानकारी मिली की खंडवा में ही डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है तो उन्होंने श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा में डॉ. पंकज जैन से परामर्श किया।
डॉ. पंकज जैन द्वारा कहा गया कि जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है, किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने देंगे। आकाश पठारे को डायलिसिस की सुविधा जिला चिकित्सालय खंडवा में निःशुल्क मिल रही है। आकाश पठारे ने बताया कि वो हफ्ते में तीन बार डायलिसिस करवाने के लिए आते हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत उनका इलाज निःशुल्क हो रहा है। आकाश ने बताया कि यहां पर उन्हें डायलिसिस एवं अन्य आवश्यक दवाइयां निःशुल्क मिल रही है। साथ ही स्वादिष्ट एवं हेल्दी खाना व नाश्ता भी समय पर मिल रहा है। सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल एवं स्टाफ द्वारा समय-समय पर जांच एवं उपचार के साथ-साथ मेंटली सपोर्ट किया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया। आकाश पठारे ने बताया कि अब उनका परिवार खुशी से जीवन यापन कर रहा हैं।
2,530 1 minute read