अनुपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का 7-7 दिवस का किया गया मानदेय कटोत्रा
खण्डवा 17 दिसम्बर 2024 – एकीकृत बाल विकास परियोजना छैगांवमाखन के परियोजना अधिकारी श्री नन्दराम चौहान द्वारा सोमवार को आंगनवाड़ी केन्द्र टिटगांव, मोघट एवं खरकली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। तीनों आंगनवाड़ी केन्द्र समयपूर्व बंद पायी गयी। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र टिटगांव की कार्यकर्ता श्रीमति बबीता जायसवाल एवं सहायिका एंजिला बॉहों, मोघट की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति रेखा कश्यप एवं सहायिका मंजुला तोमर एवं ग्राम खरकली की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति सकीना खान एवं सहायिका मेहमुदा बी आंगनवाड़ी केन्द्र से अनुपस्थित पायी गयी। संबंधित आंगनवाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताएं एवं सहायिकाएं निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर परियोजना अधिकारी द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर 7-7 दिवस का मानदेय कटोत्रा एवं सैक्टर पर्यवेक्षक को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।
2,525 1 minute read